नहर पानी के बटवारे को हरियाणा में किसानों का धरना
नहरी पानी के बटवारे को लेकर 8 गांव के सैंकड़ों किसान 15 सितम्बर से धरने पर बैठे हुए हैं। इन गांव के नाम इस प्रकार से हैं, राखी खास, राखी शाहपुर, खेड़ी जालब, खेडी लोचब, गामड़ा, हैबत पुर, लुहारी राघो, डाटा आदि। गांव के किसानों का कहना था कि उनके इलाके की नहर ठीक-ठाक काम कर रही थी, परन्तु जब से भाजपा सरकार हरियाणा की सत्ता में आई है तभी से गांव के लोगों के साथ विश्वासघात हुआ है।
आज इनके धरने में अखिल भारतीय किसान महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम सिंह गहलावत ने पहुंच कर अपने संगठन का समर्थन दिया तथा अपनी बात रखी। अन्य वक्ताओं में सुरेश कोथ, मास्टर राज कुमार राखी, रोमेश स्योरण पार्षद हैबतपुर, सतीस चावला, पटवारी लुहारी, राम चन्द्र पूर्व सरपंच खेड़ी जालब, राजकुमार डाटा, वज़ीर चंद खेड़ी लोचब आदि ने भी अपनी बात रखी। धरना अभी जारी रहेगा,जब तक इनकी मांग नही मानी जाएगी। ज्ञात हो कि इस क्षेत्र से कप्तान अभिमन्यु हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री है।