शहीदे आजम भगतसिंह के 112 वें जन्मदिवस
शहीदे आजम भगतसिंह के 112 वें जन्मदिवस के मौके पर झुंझुनू राजस्थान में भाकपा (माले) की विचार गोष्ठी। "साम्प्रदायिक फासीवाद के दौर में भगतसिंह के विचारों की प्रासंगिकता" विषय पर आयोजित इस गोष्ठी को संबोधित करते भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य।
कामरेड दीपंकर ने कहा कि आज देश देश के अंदर चल रही कारपोरेट लूट और साम्प्रदायिक फासीवाद के खिलाफ संघर्ष में भगतसिंह हमें रास्ता दिखाते हैं। भगतसिंह ने न सिर्फ आजादी की लड़ाई का कार्यक्रम देश के सामने रखा, बल्कि आजादी के बाद के भारत की तस्वीर पर भी साफ लिखा। उनके लिखन में साम्प्रदायिक विभाजन की राजनीति पर भारी चोट के साथ ही मजदूर किसानों के हाथ में सत्ता की बागडोर पर सबसे ज्यादा जोर है।