उंभा जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो - का.दिपांकर
#उंभानरसंहार : सोनभद्र
आदिवासी अधिकार व न्याय यात्रा (9 अगस्त से 7 सितम्बर) के समापन पर 7 अगस्त सोनभद्र में आदिवासी अधिकार सम्मेलन /उंभा जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए भूमि सँघर्ष तेज करने का किया आह्वान
मुख्य वक्ता थे का.दिपांकर भट्टाचार्य। बनारस का नागरिक समाज भी रहा शामिल। सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली के आदिवासी समाज ने की सम्मेलन में शिरकत। सम्मेलन को मुख्य रूप से भाकपा माले के राज्य सचिव का. सुधाकर यादव, पोलित ब्यूरो सदस्य का. रामजी राय, का. ईश्वरीय प्रसाद कुशवाहा, का. श्री राम चौधरी, भगतसिंह आम्बेडकर विचार मंच से श्री प्रकाश रॉय, आल इंडिया सेक्युलर फोरम से डॉ मोहम्मद आरिफ, लोकमंच से संजीव सिंह , ऐपवा से डॉ नूरफ़ातिमा आदि ने सम्बोधित किया। संचालन का. शशिकांत कुशवाहा ने किया।