कदवन बांध और सोन नहरों के आधुनीकीकरण के लिए किसान सम्मेलन


कदवन बांध और सोन नहरों के आधुनीकीकरण के लिए किसान सम्मेलन


बिहार के औरंगाबाद जिले में किसान महासभा के हसपुरा, दाऊद नगर और ओबरा प्रखंडों के ब्लाक सम्मेलन सम्पन्न। जिले के सभी प्रखंडों में किए जा रहे हैं किसान सम्मेलन। 


किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव और ओबरा से पूर्व विधायक कामरेड राजा राम सिंह किसानों की गोलबंदी के लिए गांव से लेकर प्रखंड स्तर के किसान सम्मेलनों में कर रहे हैं शिरकत।


किसान महासभा की ओर से सोन नहर के आधुनिकीकरण और कदवन बांध के निर्माण की मांग के लिए गांव-गांव किसान कमेटियों का किया जा रहा है निर्माण। पहले चरण में एक हजार गांवों में किसान सम्मेलन की योजना।