मजदूरों ने रोका मनरेगा में चल रही जेसीबी को


मजदूरों ने रोका मनरेगा में चल रही जेसीबी को


बिहार के दरभंगा जिले में सदर प्रखंड के सहबाजपुर पंचायत अंतर्गत मब्बी बेलोन चौर में मनरेगा योजना से बनने वाली सड़क को खेतों से JCB के द्वारा मिट्टी काटकर बनाया जा रहा है।


भाकपा (माले) सदर पश्चिमी एरिया कमिटी, व बिहार राज्य मनरेगा मजदूर सभा के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने काम को रोक रखा है। मनरेगा योजना में मशीन से काम पर प्रतिबंध है। फिर भी मजदूरों को काम देने के बजाय मशीनों से काम कराया जा रहा था।