मथुरा जिले में किसान महासभा का अभियान जारी

मथुरा जिले में किसान महासभा का अभियान जारी


नशीर शाह


अखिल भारतीय किसान महासभा मण्डल कमेटी3 कोसीकलां मथुरा की संयोजन समिति की बैठक बुजुर्ग किसान नेता किशन सिंह की अध्यक्षता में 8/10/19 को  कमला नगर कोसीकलां में सम्पन्न हुयी। बैठक में वरिष्ठ साथी नशीर शाह एडवोकेट ने देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुये देश की आजादी में किसानों की सक्रिय भूमिका व आंदोलन के इतिहास को बताया। साथ ही आजादी से लेकर अब तक की सरकारों द्वारों लागू किसान विरोधी नीतियों को विस्तार से समझाया।


अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष व जिला सचिव साथी नत्थीलाल पाठक ने किसान महासभा के कार्यक्रम व संविधान के बारे में उल्लेख किया। उन्होंने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, फसल के लाभकारी मूल्य, पूर्ण कर्ज माफी, खेती ठेके पर करने वालों को पहचान पत्र  आदि मांगों पर जोर दिया। कामरेड पाठक ने संगठन को मजबूत कर आंदोलन विकसित करने का आह्वान किया।


बैठक में वामदलों के 10 से 16 तक चलने वाले आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, सरकार की तानाशाही, महगाई व भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय आह्वान का समर्थन किया गया। बैठक में किसान महासभा की सघन सदस्यता अभियान चलाकर 1 दिसंबर 2019 को मंडल सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन मंडल संयोजक साथी धर्म वीर सिंह ने किया। बैठक में डॉक्टर एल एन सिह, मनसुख, श्रंद्धानंद, जसवंत सिंह व भीम पहलवान आदि मुख्य रूप से शामिल थे।