रांची में राजभवन के सामने किसानों का धरना
हीरा गोप
आज अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले झारखंड के किसानों ने रांची में राज भवन तक मार्च किया और धरना दिया. इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल को किसानों की समस्या से सम्बंधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया.
ज्ञापन में किसानों और ग्रामीण गरीबों को गैर मजरुवा, हदबंदी से फाजिल, सरकारी परती और भूदान की जमीन पर मालिकाना हक़ देने, बटाईदार किसानों को किसान का दर्जा देने, वनाधिकार कानून लागू करने और वन कानून 1927 में प्रस्तावित संशोधन को वापस लेने, कृषि कार्य को मनरेगा योजना से जोड़कर वर्ष में 200 दिन के काम की गारंटी देने, वर्ष 2017-18-19 का फसल बीमा का भुगतान कराने, विस्थापितों को मुआवजा, रोजगार और पुनर्वास की व्यवस्था करने, लघु व माध्यम सिंचाई योजनाओं के जरिये सिंचाई की व्यापक व्यवस्था कराने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर कृषि उपज का लागत से डेढ़ गुना दाम देने और किसानों व् ग्रामीण गरीबोब की सम्पूर्ण कर्ज माफी की मांगें शामिल थी.
कार्यक्रम की अगवाई अखिल भारतीय किसान महासभा, झारखंड किसान सभा, अखिल भारतीय किसान सभा और किसान संग्राम समिति के नेताओं के की.