किसान नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव का निधन
उमेश सिंह
आज हम लोगों ने अपने एक प्रिय नेता को खो दिया है। जिससे काफी दुखी हूं। कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद यादव जी का पौने दो बजे दिन में निधन हो गया। इधर वे कैंसर जैसी भयानक बीमारी झेल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। वे लंग्स कैंसर और ब्रेन कैंसर से भी ग्रसित हो चुके थे।
वे लगभग 77 बर्ष की आयु पूरी कर चुके थे। वे अपने छात्र जीवन से ही कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ गए थे और आजीवन कम्युनिस्ट पार्टी में रहे। वे भाकपा (माले) के पूर्णकालिक कार्यकर्ता थे और किसान मोर्चे पर जिम्मेवार थे। वे अखिल भारतीय किसान महासभा के पटना जिला के अध्यक्ष थे। इसके साथ ही राज्य कार्यकारणी और राष्ट्रीय परिषद के भी सदस्य थे।
उन्होंने जीवन में कभी वे पीछे घूम कर नहीं देखा। आजीवन जनता और पार्टी के प्रति प्रतिबद्ध रहे। वे अपने राजनीतिक जीवन में बहुत सरकारी दमन झेले और अपने जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा जेल में भी रहे।कॉमरेड का ऐसे समय मे चला जाना न सिर्फ वामपंथी आंदोलन के लिये अपूर्णीय क्षति है बल्कि किसान आंदोलन को बड़ा झटका है।
कॉमरेड सुरेंद्र प्रसाद यादव को किसान महासभा की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि देने किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड राजा राम सिंह के साथ बिहार के कई प्रमुख किसान नेता भी मौजूद थे।।
कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद यादव को लाल सलाम!