"दिल्ली भी हार सकती है BJP',
आर्थिक मंदी से अयोध्या जीत पर भी लगा रही ग्रहण "
सुब्रमण्यम स्वामी
झारखंड में सत्ता गंवाने के बाद अब BJP दिल्ली भी हार सकती है। यह आशंका BJP के ही वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जताई है। उन्होंने इसके साथ ही कहा है कि देश में पसरी आर्थिक मंदी अयोध्या केस में हुई दल की जीत पर ग्रहण लगा रही है। 'HuffPost India' को दिए इंटरव्यू में स्वामी ने बताया कि भारत की पस्त अर्थव्यवस्था के कारण बीजेपी और उसके नेताओं को अयोध्या (राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मिली जीत पर झटका लग सकता है।
उनके मुताबिक,अर्थव्यवस्था इतनी खराब होगी कि लोगों को यही नहीं मालूम कि वे बच्चे की स्कूल फीस कैसे भरें या फिर उनका बैंक आर्थिक संकट का शिकार होने वाला है। हम अर्थव्यवस्था के इसी चरण पर आ पहुंचे हैं। हम 'बर्बादी' के बेहद नजदीक हैं। हालांकि, कुछ चमत्कार ही इससे हमें बचा सकते हैं। शायद अच्छे सिद्धांत, लेकिन मुझे अच्छी नीतियां आती नहीं नज आ रही हैं।