ईको सिस्टम की रक्षा में किसानों का परम्परागत ज्ञान ज्यादा समृद्ध-
गतांक से आगे
पुरुषोत्तम शर्मा
राज्य सरकार को हेलीपैडों के इस्तेमाल का कोई भी शुल्क दिए बिना यात्रा सीजन में निजी कंपनियों के हेलीकाप्टर रोजाना चार हजार चक्कर उच्च हिमालयी क्षेत्रों का लगा रहे थे, जिन पर रोक लगाने के आदेश 10 मई 2013 को माननीय हाईकोर्ट ने दे दिए थे. सत्ता द्वारा, सत्ता के संरक्षण में इको सिस्टम के साथ खुले आम किये जा रहे इस विनाशकारी व्यवहार ने ही पहाड़ में इको सिस्टम को भारी नुकसान पहुचाया है. इसी का खामियाजा 16–17 जून 2013 की विनाशकारी आपदा के रूप में हमें भुगतने को मजबूर होना पड़ा.
जारी ...