इनके भरोसे देश कोरोना से नहीं लड़ सकता
जब देश मानवता पर आए अब तक के सबसे बड़े खतरे के खिलाफ लड़ रहा हो, देश के मजदूर और भूखे प्यासे गरीब लाखों की संख्या में सड़कें नापने को मजबूर हो रहे हों, तब मोदी सरकार के इन सिपाह सलारों का घर में चैन से रामायण और महाभारत देख आनंद लेना एक क्रूर आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति ही कर सकता है।
देश शर्मिंदा है ऐसे संकट के समय ऐसे शासकों की मौजूदगी से