कोरोना व केरल की कम्युनिस्ट सरकार
कोरोना महामारी से निपटने के लिए अभी तक अगर किसी ने कुछ ढंग का अनाउंसमेंट किया है, तो वो हैं केरल के कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री #पिनराई_विजयन :
- कुल 20000 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा (जो डेढ़ साल पहले आई भयंकर बाढ़ वाले राहत पैकेज से भी ज़्यादा है!)
- दो महीने का वेलफेयर पेंशन एडवांस में दिया जायेगा जिसमें वृद्धा पेंशन-विधवा पेंशन और सरकारी पेंशन सभी शामिल हैं!
- सबको महीने भर का राशन मुफ़्त चाहे वो APL हों या BPL
- कोरोना से निपटने के लिए 500 करोड़ रूपयों का हेल्थ स्कीम अलग से
- किसी को भी बिजली-पानी का बिल एक महीने तक देने की अनिवार्यता की कोई ज़रुरत नहीं
- 2000 करोड़ रूपये ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार गारंटी के लिए
- 2000 करोड़ रूपयों की घोषणा उपभोक्ता लोन के लिए
- जो परिवार बहुत ग़रीब हैं जिनको पेंशन भी नहीं मिलती (जैसे दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक) सबको एकमुश्त 1000 रुपए की मदद
- राज्यभर में 1000 फ़ूड स्टाल जहाँ 20 रूपये प्रति थाली भोजन मिलेगा
~ अजय मल्लिक