लेखकों-कलाकारों का CAA,NRC,NPA के खिलाफ एक खुला कन्वेंशन

दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज देश भर के लेखकों-कलाकारों ने CAA,NRC,NPA के खिलाफ एक खुला कन्वेंशन किया। कन्वेंशन को संबोधित करती मशहूर लेखिका अरुंधति राय। लेखकों कलाकारों ने दिल्ली के 


सुनियोजित दंगों की निंदा की और शांति और भाईचारे को स्थापित करने की अपील की। साथ ही दिल्ली दंगों के लिऐ जिम्मेदाए भाजपा नेताओं कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा आदि की गिरफ्तारी की मांग की।