27 अप्रैल 2020, राष्ट्रव्यापी किसान धरना

27 अप्रैल 2020, राष्ट्रव्यापी किसान धरना


अखिल भारतीय किसान महासभा का आह्वान


घर, गांव, कार्यालय जहां भी हों, 
अकेले हों या साथ में और भी लोग हों,
निश्चित दूरी और लॉक डाउन का पालन करते हुए


देश के किसानों की निम्न मांगों को बुलंद करें!


1 - हर ग्राम में फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद की गारंटी करो!


2 - प्राकृतिक आपदा, आगजनी और लाकडाउन से बर्बाद फसलों का 25 हजार रु. प्रति एकड़ मुआवजा दो!


3 - बिजली के निजीकरण की मुहिम पर तत्काल रोक लगाओ!


4 - कोरोना, लॉक डाउन में भूख व पुलिस दमन से हुई मौतों पर 20 लाख रुपया मुआवजा दो!


5- नफरत नहीं भाईचारा को मजबूत करो - कोरोना को पराजित करो !


6 - जिला स्तर पर कोरोना की नि: शुल्क जांच व इलाज, आईसीयू वार्ड व वेंटिलेटर का प्रबन्ध करो!


 


राजा राम सिंह


महासचिव-अखिल भारतीय किसान महासभा