कोरोना संकट में भी कारपोरेट की दलाली
इस कोरोना संकट के दौर में भी प्रधान मंत्री मोदी जी का कारपोरेट दलाली का धंधा बंद नहीं हुआ।
भगोड़े मेहुल चौकसी और अब बाबा रामदेव की खरीदी रुचि सोया सहित 50 पूंजीपतियों के 68 हजार करोड़ कर्ज को बट्टे खाते में डाल दिया है।
विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए लिंक को पढ़ें-
https://money.bhaskar.com/news/MON-ECN-rbi-waived-loan-of-50-top-defaulters-who-willfully-defaulted-including-diamond-trader-mehul-choksi-127254051.html
इसके अलावा चीन से मंगाई गई घटिया कोरोना टेस्ट किट को खरीद से तीन गुना ज्यादा कीमत देकर अपने चहेतों के जरिये खरीदा गया। जबकि उसकी आधी कीमत पर दक्षिण कोरिया से बेहतर किट मिल रही थी।
आजकल भक्त अपने प्रभु के इस अपराध को ढकने के लिए सब्जी - फलों को हिन्दू मुश्लिम बना रहे हैं।