पुरुषोत्तम शर्मा
खनन माफिया के खिलाफ ज्ञापन देने वाले उत्तर प्रदेश के पलिया ब्लाक में अखिल भारतीय किसान महासभा के नेताओं को जेल भेज दिया गया है? क्षेत्र में खनन माफिया से पीड़ित लोगों का ज्ञापन लेकर जब अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य और क्षेत्र के लोकप्रिय किसान नेता कमलेश राय स्थानीय उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने गए तो उपजिलाधिकारी ने माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय किसान महासभा के प्रतिनिधि मंडल के में शामिल कामरेड कमलेश राय सहित 6 लोगों को ही जेल भेज दिया।
अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव पुरुषोत्तम शर्मा ने गिरफ्तार किसान महासभा के नेता कामरेड कमलेश राय और उनके साथियों की तुरंत रिहाई की मांग की है।