प्रकाश अधिकारी
लगभग 30 नामजद और 115-120 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किये गए। मृतक के भाई की पत्नी व अन्य ग्रामीणों को उठा ले गए। इनकी पीड़ा सुनने वाला कौन? कहाँ गए वे लोग? जो मानव-हितैषी, समाज-हितैषी के दम भरते हैं?
(रिपोर्ट के छपने से पूर्व भाकपा (माले) जिला सचिव कामरेड देवाशीष ने बताया कि वे पीड़ितों से लगातार संपर्क में हैं। अभी पुलिस ने पीड़ित लोगों पर मुकदमा कर दिया है। पकड़े गए ज्यादातर लोगों को निजी मुचलके पर छोड़ा गया है। उन्हें लॉक डाउन कहने के बाद कोर्ट से जमानत कराने को कहा गया है। - संपादक)