नाबालिग लड़की की जघन्य हत्या फिर महिलाओं पर लाठी चार्ज
अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एशोसिएशन (ऐपवा) ने बिहार की नीतीश सरकार से
दरभंगा के पतोर गांव में इंसाफ दिलाने को प्रतिरोध करने वाले ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की है। पतोर सहित राज्य में महिलाओं पर अत्याचार के अन्य कांड को लेकर 8 जुलाई को ऐपवा प्रदेश व्यापी विरोध दिवस मनाएगी।
संवाददाता सम्मेलन में ऐपवा नेत्री राशिदा खातून,रीता देवी,आइसा नेत्री ओणम सिंह आदि उपस्थित थी।