सत्य शोधक शेतकारी सभा ने मांगों को लेकर दिया धरना और ज्ञापन जुलाई 09, 2020 • Delhi सत्य शोधक सेतकारी सभा ने मांगों को लेकर दिया धरना व ज्ञापन किशोर धमाल महाराष्ट्र में सत्य शोधक सेतकारी सभा व सत्य शोधक ग्रामीण काश्तकारी सभा के बैनर तले नंदूरबाड जिले के नंदूरबाड, नवापुर,साँकरी और धुले तहसील मुख्यालयों पर आदिवासी किसानों ने धरना दिया और अपनी मांगों के सम्बंध में ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तबाही झेल रहे गरीब किसानों, ग्रामीण गरीबों व आदिवासियों को 10 रुपया प्रतिमाह नकद सहायता देने, वनाधिकार कानून 2006 के नियम 2008 व सुधार अधिनियम 2012 के अनुसार आदिवासी वनवासी किसानों को जमीन का मालिकाना हक देने, वनाधिकार कानून के दायरे में आयी आदिवासी वनवासियों की जमीनों पर गड्ढे खुदवाने वाले वन अधिकारियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने जैसे मांगें शामिल थी।