मध्य प्रदेश में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के अनिश्चितकालीन धरने


मध्य प्रदेश में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के अनिश्चितकालीन धरने

एड. सूरज त्रिपाठी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग पर 9वें दिन भी किसानों का धरना जारी रहा।  दिनांक 9 जनवरी 2021 से गांधी मार्केट भिंड पर राष्ट्रीय किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों का महा धरना शुरू किया गया धरने के प्रारंभ में पहली मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख को जन्म दिन पर उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए शुरू की गई। इससे पूर्व 8 जनवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में भिंड शहर में सफल बंद रहा।

धरने में प्रमुख रूप से तीनों किसान विरोधी काले कानूनों को रद्द करने, बिजली बिल 2020 को वापस लेने ,एमएसपी को गारंटी कानून बनाने ,की मांग को लेकर प्रारंभ किया गया आज के धरने में सूरज रेखा त्रिपाठी एडवोकेट बीके बोहरे ,नाथू सिंह बघेल, प. कैलाश नारायण पांडे ,रामशंकर किसान मरवाड़ी ओमप्रकाश किसान मरवाड़ी ,दिव्या सिंह चौहान ,दिनेश बौद्ध,  देशराज धारिया ,नीरज ,सौरभ गर्ग, इंद्रजीत सिंह ,अमित, कौशल, विपिन गर्ग, जगदीश ,देवेश * अशोक कुमार त्यागी पचरा , विनोद कुमार सुमन ,देवेंद्र सिंह चौहान ,नरेंद्र सिंह सेंगर, शैलेंद्र गुप्ता ,कामरेड देवेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट, जुगल किशोर बाथम नेकराम आदि नेता उपस्थित हुए। वक्ताओं ने जिले के सभी किसानों से आवाहन किया कि इस किसान महा धरने में उपस्थित होकर सहयोग करें और सभी जिले वासियों से आव्हान किया कि उक्त धरने को सफल बनाने सभी तरह का सहयोग प्रदान करें।

निवेदक

किसान संघर्ष समन्वय समिति भिंड