तेलंगाना में तीन कृषि कानूनों के ख़िलाफ किसानों की रैली
तेलंगाना के खम्मम जिले में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के बैनर तले कृषि के तीन नए कानून वापस कराने, MSP के कानूनी अधिकार के लिए 15.02.2021 को आयोजित विशाल रैली व जनसभा आयोजित की गई। रैली में 12,000 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया।
एआईकेएमएस अध्यक्ष वी वैकटरमैया, महासचिव आशीष मित्तल, प्रोफेसर कोडानराम, पार्टी नेता पोटा रंगाराव व अन्य ने रैली को संबोधित किया। अरुणोदय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया व किसान द्वारा आत्महत्या की झाँकी पेश की।