कंपनी राज के खिलाफ बिहार में किसान यात्रा
कंपनी राज के खिलाफ किसान यात्रा
रामाधार सिंह
11मार्च से 15 मार्च
11 मार्च को स्वामी सहजानंद सरस्वती के जन्मदिवस को किसान दिवस के रूप में बिहार के दर्जनों जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय किसान महासभा तथा भाकपा माले के बैनर से मनाया गया। इसी तिथि से किसान यात्रा को बिहार को 7 जोनों में बांटकर निकाली गई। जमुई जोन को छोड़कर सभी जोनों कीगाड़ियों को बिहटा से कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया। ये 7 जोन था शाहबाद जोन, मगध जोन, सिवान चंपारण जोन, मिथिला जोन, बेगूसराय पूर्णिया जोन, कोशी जोन ,एवं जमुई जोन।
शाहाबाद जोन अंतर्गत आरा रोहतास कैमूर तथा बक्सर जिला, मगध जोन अंतर्गत पटना ,अरवल ,औरंगाबाद, गया ,नवादा ,नालंदा तथा जहानाबाद जिला । सिवान चंपारण जोन में सारण ,सिवान ,गोपालगंज ,पश्चिम चंपारण तथा पूर्वी चंपारणजिला । मिथिांचल जोन में वैशाली, मुजफ्फरपुर ,दरभंगा ,मधुबनी एवं समस्तीपुर जिला। बेगूसराय पूर्णिया जोन अंतर्गत बेगूसराय ,खगड़िया, भागलपुर, पूर्णिया एवं कटिहार जिला । कोसी जोन इसमें सहरसा ,सुपौल, मधेपुरा ,तथा अररिया जिला तथा जम्मूई जोन अंतर्गत जमुई ,लखीसराय, शेखपुरा ,मुंगेर तथा बांका जिला शामिल था।
इस प्रकार किसान यात्रा मैं 35 जिले शामिल थे जहां किसान यात्रा गई। जमुई जोन को छोड़कर सभी यात्रा की गाड़ी बिहटा से रवाना की गई। सभी प्रचार यात्रा की गाड़ी यह 11 मार्च से ही अपने-अपने दिशा में प्रस्थान कर गई। चुकी मगध जोन अंतर्गत ही पटना जिला था जहां बिहटा में स्वामी सहजानंद सरस्वती के जन्मदिवस पर किसान दिवस अंतर्गत किसान सम्मेलन आयोजित था जिसके मुख्य वक्ता कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य थे अतः यहां की गाड़ी व्यवहार तह यात्रा के दृष्टिकोण से 12 मार्च से प्रस्थान किया।
मगध जोन का प्रचार यात्रा अपनी शुरुआत पटना जिला के लालाभड़सरा , दुल्हन बाजार, बाली पाकर ,पालीगंज में जनसभाओं को संबोधित करते हुए अरवल जिला में प्रवेश किया ।अरवल जिला में प्रसादी इंग्लिश ,अरवल ,बलिदाद ,कलेर में सभा किया औरंगाबाद जिला अंतर्गत दाउदनगर, रेपुरा मोड ,पचरुखिया, झिंगुरी, अल्पा,बंगाली बीघा, कोइलम्मा ,गोह। गया जिला के टिकारी ,बेल हरिया, बेलागंज, नियामतपुर पंडित जदुनंदन शर्मा के आश्रम पर ,तथा मानपुर ,नवादाशहर केप्रजातंत्र चौक पर ,नालंदा जिला के जैतीपुर बाजार, परवलपुर ,थरथरी, हिलसा ,एकंगर सराय ,इस्लामपुर ।
जहानाबाद जिला के हुलासगंज, बोरी ब जार, सहो बीघा, बिशुनगंज, नवाबगंज ,मखदुमपुर , टेहटा तथा जहानाबाद एवं पुनः पटना जिला में प्रवेश करने पर मसौढ़ी तथा लखना बाजार में सभा की गई इस प्रकार 3 दर्जन से अधिक। बाजार चट्टी गांव वह शहर में सभाओं के जरिए जनता को संबोधित किया गया । सभाओं में किसान व अन्य तबकों की औसत भागीदारी 300 से अधिक थी
इस यात्रा के दौरान सैकड़ों गांव में प्रचार द्वारा संवाद पहुंचाया गया यात्रा की गाड़ी कुल 650 किलोमीटर की दूरी तय किया इस यात्रा में अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव कामरेड रामाधार सिंह सह सचिव राजेंद्र पटेल तथा कृपा नारायण सिंह एवं अरवल जिला सचिव राजेश्वर यादव शामिल थे। यात्रा की अगवानी तथा अपने जिला से विदाई तक दर्जनों मोटरसाइकिल फोर व्हीलर शामिल करते हुए संबंधित जिलो ने अपनी सहभागिता दर्ज कराया। सभाओं में नेताओं को फूल माला से भव्य स्वागत किया।
नेताओं ने अपने वक्तव्य में खेत खेती से संबंधित तीनों काले कृषि कानून के संदर्भ में विस्तार से जनता के बीच अपनी बात को रखा। एमएसपी को कानूनी दर्जा दिलाने एपीएमसी को पुनर बहाल करने 2020 बिजली बिल की वापसी भूमिहीन व बटाईदार किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ देने की मांग उठाई। साथी ही किसान आंदोलन पर दमन बंद करने की मांग के साथ साथ इसकी निंदा भी किया।
मगध जोन में इंद्रपुरी बराज के निर्माण की मांग विभिन्न जगह किसानों ने उठाया किसानों का कहना था अगर बिहार सरकार सच्चे मायने में जल जीवन हरियाली का व्यावहारिक रूप देना चाहती है तो इंद्रपुरी जलाशय जो उसका प्रस्तावित योजना है इसको अमलीजामा पहराए।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बिहार के अन्य जोनों में किसानों से मक्का की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी स्तर से करने की मांग भी उ ठी। वही गन्ना किसानों ने अपने गन्ने की बकाया राशि मिल मालिकों से दिलाने की भी मांग उठाई ।