हर घर, वाहन व मोर्चों पर लगेंगे काले झंडे, प्रधानमंत्री के पुतले फूंके जाएंगे
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान 26 मई को काला दिवस के रूप में देशव्यापी विरोध कार्यक्रम आयोजित करेंगे। 26 मई को किसान दिल्ली की सीमाओं पर अपने विरोध के 6 महीने पूरे कर रहे हैं। यह केंद्र में आरएसएस-भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने का भी प्रतीक है। इस दिन को देशवासियों द्वारा "काला दिवस" के रूप में मनाया जाएगा।
पूरे भारत में गांव और मोहल्ला स्तर पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन होंगे, जहां दोपहर 12 बजे तक किसान मोदी सरकार के पुतले जलाएंगे। किसान उस दिन अपने घरों और वाहनों पर काले झंडे भी फहराएंगे। इस मौके पर एसकेएम ने सभी जन संगठनों, ट्रेड यूनियनों, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर संगठनों से किसानों की मांगों के समर्थन में काला झंडा, धरना प्रदर्शन करने की अपील की है. दिल्ली के सभी मोर्चो पर भी उस दिन विशाल काले झंडे का प्रदर्शन किया जाएगा।