राम आधार सिंह
अखिल भारतीय किसान महासभा बिहार इकाई के आह्वान पर किसानों द्वारा आयोजित प्रतिवाद कार्यक्रम आज संपन्न ।
पिछले हफ्ते संपूर्ण बिहार में आए चक्रवाती तूफान तथा भारी वर्षा से वाणिज्य खेती मसलन केला मूंग प्याज नेनुआ करेला, कद्दू चुकंदर आदि की खेती करने वाले किसानों को भारी क्षति उठाना पड़ा है एक तो कोरोना महामारी के कारण तथा पर्याप्त मंडी के अभाव में न्यूनतम से न्यूनतम कीमत पर उन्हें हरी सब्जियां नीलाम करना पड़ा है। सर्वविदित है कि मणिदार ,पट्टेदार महगें शर्तों पर खेती लेकर उम्मीद पर खेती करते हैं।
संपूर्ण बिहार में यह आए चक्रवाती तूफान तथा भारी वर्षा ने उनके उम्मीदों पर पानी फेर दिया। चक्रवाती तूफान ने केले के पौधों को तोड़कर जमीन पर सुला दिया। मूंग तथा सब्जी के खेत मैं आज भी पानी भरा हुआ है।
बिहार के किसान आज के इस प्रतिवाद कार्यक्रम के माध्यम से यह मांग किया है कि न्यूनतम ₹25000 प्रति एकड़ क्षति की भरपाई के लिए मुआवजा दे तभी हम आगे की खेती करने में सक्षम हो पाएंगे अन्यथा हम बेमौत मर जाएंगे।
आज का कार्यक्रम अब तक प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर निम्नलिखित जिलों के निम्नलिखित स्थानों पर संपन्न हुआ।
पटना जिला मैं नौबतपुर मसौढ़ी , धनरूआ पुनपुन, पालीगंज फतुहा प्रखंड के 11 स्थानों पर संपन्न हुआ नौबतपुर में प्रतिवाद कार्यक्रम का नेतृत्व राज्य सह सचिव कृपा नारायण सिंह ने किया, पटना महानगर के जला इलाके में दो स्थानों पर एक स्थान पर राज्य उपाध्यक्ष शंभूनाथ मेहता तो दूसरे स्थान पर राज्य कमेटी सदस्य मनोहर लाल ने किया वही पटना महानगर में ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एक स्थान पर उमेश सिंह तो दूसरे स्थान पर राजेंद्र पटेल ने नेतृत्व दिया।
शेखपुरा के कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव सागर शर्मा शामिल थे, बक्सर में वीरेंद्र यादव नालंदा जिला के बिहार शरीफ में पाल बिहारी लाल जहानाबाद के सुलेमान पुर गांव में जिला अध्यक्ष शौकीन यादव नवादा जिला के पकरी बरामा प्रखंड के बीजू पुर गांव में अरुण कुमार इसी जिला के अकबरपुर में अनुज प्रसाद ,पूर्णिया जिला मैं अविनाश पासवान अरवल जिला के निगमा गांव में राज्य सचिव रामाधार सिंह, वैशाली जिला में हाजीपुर लालगंज वैशाली सहदेई बुजुर्ग तथा पातेपुर ब्लॉक मिलाकर कुल 11 जगहों पर कार्यक्रम संपन्न हुए हाजीपुर में कार्यक्रम का नेतृत्व राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने किया, आरा जिला के जगदीशपुर में कार्यक्रम का नेतृत्व विनोद कुशवाहा ने किया।